कैसे आपकी आदतें कर देंगी रोशन आपका भाग्य?सबसे बड़ा secret || Part- 1 क्या आपकी आदतें आपके ग्रहों को बदल सकती हैं? क्या आपकी बुरी आदतें बता सकती हैं आपके बिगड़े ग्रहों का हाल? कौन सी आदतें कर सकती ग्रह और नक्षत्रों को आपके अनुकूल ? जी हाँ आपकी आदतें ही आपके स्वभाव को और आपकी जीवन की परेशानियों को बता देती हैं, और आपके वर्तमान और भविष्य को बदल भी सकती है. विश्वास नहीं आ रहा हो तो यह video ज़रूर देखिए. बने रहिये मेरे साथ video के अंत तक और जानिए आपकी आदतों और ग्रहों का क्या connection है?
आज बात कर रहें हैं कि कैसे अच्छी आदतों को अपना कर हम अपने ग्रहों को शांत कर सकते हैं या उन्हें अपने अनुकूल बना सकते हैं? क्या कभी आपने सोचा है कि एक डॉक्टर एक जैसी बीमारी होने पर भी अलग-अलग मरीज़ को अलग-अलग दवाई क्यों देता है? एक जैसी क्यों नहीं देता? उसी प्रकार आपने कई बार देखा होगा की किसी व्यक्ति ने अपने कष्टों और समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए कोई एक उपाय किया तो उसको बहुत फायदा हुआ. पर जब वही same उपाय किसी और व्यक्ति ने भी किया तो उसको न कुछ फायदा हुआ न ही उसको परेशानी से छुटकारा मिला जैसे उसने सोच रखा था. फिर क्या होगा? फिर वह व्यक्ति ज्योतिष को या भाग्य को या फिर भगवान को ही दोष देने लगेगा. तो सोचिए आखिर ऐसा क्यों होता है? की एक व्यक्ति को तो उपाय करने से तुरंत फल मिल जाता है जबकि दुसरे को नहीं. तो इसके पीछे क्या कारण है? इसके पीछे कारण हैं व्यक्ति के अंतर्मन में बसी हुई उसकी आदतें. कहा भी जाता है की इंसान अपनी आदतों का गुलाम होता है. कब ये आदतें उसके पूरे जीवन को ही बदल देती हैं, उसे पता भी नहीं चलता. आज के इस video में हम आदतों का ग्रह नक्षत्रों से क्या रिश्ता है और कैसे हमारी आदतें ही हमारी किस्मत को बदल सकती हैं ये समझेंगे। भले ही आप विश्वास न करें पर यह एक सच है कि इस धरती पर जन्म लेते ही हमारे कर्म हमारा भाग्य हमारी आदतें सब ग्रहों से जुड़ जाते हैं. ग्रह और नक्षत्र ही हमारी खुशहाली के लिए भी ज़िम्मेदार होते हैं और हमारे जीवन में आने वाले कष्टों और समस्याओं के लिए भी. ग्रह नक्षत्र हमारे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र, हमारे शरीर के प्रत्येक अंग, प्रत्येक रिश्ते पर अपने-अपने अनुसार प्रभाव डालते हैं.
अपने daily routine में हम हर रोज़ कई ऐसे कार्य करते हैं जो हमारे स्वभाव को विशेष रूप से प्रभावित करते हैं. जब धीरे-धीरे यह कार्य हम रोज़ करने लगते जाते हैं, तो कुछ समय के बाद यह हमारी आदत बन जाते हैं. और साधारण सी दिखने वाली हमारी कुछ आदतें कब हमारे जीवन में आशा या निराशा भर देती हैं, हमें पता भी नहीं चलता. अच्छी आदतों को अपनाने से उनका positive असर हमें ग्रहों के शुभ फल के रूप में मिलने लगता है और किए गए उपायों का फल हमें तुरंत मिल जाता है, वहीं दूसरी ओर बुरी आदतों को अपनाने से उनका negative असर हमारा स्वभाव को नकारात्मक कर देता है, जिसका सीधा असर हमारे कर्मों और भाग्य पर पड़ता है और हमारे द्वारा किए गए उपाय निष्फल हो जाते हैं. ग्रह-नक्षत्रों से ही हमारा स्वभाव और आदतें बनते बिगड़ते रहते है. इसलिए अपने स्वभाव को यदि बदल लिया जाए तो ग्रह-नक्षत्र भी बदलने लगते हैं. इसलिए ईश्वर और गुरु की प्रेरणा से यदि व्यक्ति अपनी आदत बदल लेता है, तो उसके ग्रह नक्षत्र भी सुधरने लगते हैं.
तो अब आदतों का भाग्य से और ग्रह नक्षत्रों से गहरा सम्बन्ध क्यों हैं यह आप अच्छे से जान गए होंगे. पर अब भी आप में से कई लोग सोच रहे होंगे या विश्वास नहीं कर रहे होंगे की ऐसे कैसे हो सकता है, की आदतें हमारी ज़िंदगी की दिशा और दशा दोनों कैसे बदल सकती हैं? आखिर आदतें इतनी शक्तिशाली कैसे हो जाती हैं की वो हमारी किस्मत लिखने लगें? इसके लिए आपको ग्रहों या भाग्य के खेल को समझना होगा कि अनिष्ट ग्रहों की यह एक चाल होती है की वो सबसे पहले हमारे दिमाग और हमारे विचारों पर ही प्रभाव डालते हैं, जिसके कारण व्यक्ति सही निर्णय नहीं ले पाता। गलत निर्णय, गलत खान-पान, गलत रहन-सहन और नकारात्मक विचार ही आदत का रूप ले लेते हैं जिसकी वजह से व्यक्ति को बार-बार नुकसान उठाना पड़ता है. अब में आपसे पूछती हूँ, जब ग्रह शुभ फल न दें रहें हों और life में उथल-पुथल चल रही हो , तो ऐसी परिस्थिति में आपको क्या करना चाहिए? क्या अपनी आदतों को सुधारने का जो उपाय है क्या वो आप नहीं करेंगे या ज़रूर करेंगे? मतलब अपनी आदतों का गुलाम बने रहने की बजाए हम सभी को अपनी ग्रह स्थिति को सुधारने के लिए अपनी आदतों को ही बदल देना चाहिए। और ऐसे समय पर खुद फ़ैसले लेने की बजाए अपने माता पिता, गुरु, भाई-बंधु, या जीवनसाथी से सलाह लें, तो गलत निर्णय से होने वाली असफलता एवं हानि दोनों से बचेंगे |