कैसे आपकी आदतें कर देंगी रोशन आपका भाग्य?सबसे बड़ा secret || Part-2

कैसे आपकी आदतें कर देंगी रोशन आपका भाग्य?सबसे बड़ा secret || Part-2 अब जान लेते हैं कौन सी आदतें आपकी किस्मत का दरवाज़ा खोल सकती हैं. और किन आदतों को अपना कर आप बच सकते हैं हर प्रकार के ग्रह दोष से :

1- यदि आप मंदिर की या किसी धर्म स्थान की सफाई करते हैं तो ऐसे करने से आपके गुरु ग्रह अच्छे होते हैं और अच्छे फल देने लगते हैं। ये आप किसी भी दिन करें या रोज़ करें.

2- यदि आप अपने जुठे बर्तन उठाकर उन्हें उनके सही स्थान में रखते हैं या धो देते हैं तो ऐसा करने से चन्द्रमा और शनि दोनों ही ग्रह अच्छे फल देने लगते हैं। अपने बच्चों को भी ऐसा ही करना सिखायें.

3- देर रात जागने से चन्द्रमा बुरे फल देने लगते हैं। इसीलिए जब आप जल्दी सोने की आदत डाल लेते हैं तो चंद्रमा शुभ फल देने लगता है। यानि early to bed early to rise हमेशा apply कीजिए और जीवन में अंतर खुद देखिए.

4- जब भी कोई बाहर से आये और तो उसे स्वच्छ पानी ज़रूर पिलायें. ऐसा करने से आपका राहु ग्रह ठीक होगा. एक समय का भोजन कोशिश करें की रसोई घर में बैठ के खायें. इस से भी राहु ग्रह प्रसन्न होते हैं.

5-अब बात करते हैं शुक्र ग्रह की. यदि आप स्त्रियों और पत्नी का सम्मान करते हैं उन्हें इज़्ज़त देते हैं तो आपका शुक्र खुद ब खुद अच्छा होता चला जाता है। लक्ष्मी जी की कृपा आपके घर में हमेशा बनी रहेगी. धन और सुख की कभी कमी नहीं होती.

6- पिता और पिता तुल्य व्यक्तियों की सेवा करने से सूर्य के दोष दूर होते हैं। आपके मान सम्मान में वृद्धि होती है. आपका स्वास्थ्य हमेशा उत्तम बना रहेगा.

7- लाल गाय की सेवा करने से और घर में आये मेहमानों को शर्बत पिलाने और मीठा खिलाने से मंगल ग्रह के दोष दूर होते हैं। अपने छोटे भाइयों से प्रेम बना के रखें.

8- छोटे बच्चों को प्यार करें और अपनी बुआ बहन का हमेशा सम्मान करें. उन्हें घर से कभी खाली हाथ न जाने दें न कभी भूखा जाने दें. ऐसा करने से बुध ग्रह मजबूत होते हैं और आपके business में या job में कभी परेशानी नहीं आती.

9- कौवों को भोजन देने से, मजदूर और नौकरों को खुश रखने से, भिखारियों को जरूरत का सामान या पैसे देने से शनि देव प्रसन्न रहते हैं। अपने घर के बुजुर्गों का आदर करने से उनकी सेवा करने से और उनके पैर छूने से भी शनि देव आपको हर कष्ट और दुःख से बचा लेते हैं. चाहे साढ़ेसाती हो या शनि दशा ये उपाय हमेशा ही लाभप्रद हैं.

10- कुत्तों की सेवा करने से, उन्हें भोजन पानी देने से, और जरूरतमंद को कम्बल दान देने से केत ग्रह अपना शुभ फल देने लगते हैं. तो अब ये बात आप समझ चुके हैं की अगर व्यक्ति अपनी आदतों को बदलने का संकल्प करता है और दान पूजा पाठ के साथ सभी प्राणियों का आदर तथा सम्मान करता रहता है तो ग्रह नक्षत्रों में लिखा दोष और अशुभ फल भी दूर हो जाते हैं.

यदि कुंडली में कोई भी ग्रह कमज़ोर है या ठीक स्थिति में नहीं है, तो इसका पता सीधे-सीधे उस व्यक्ति की आदतों से लगाया जा सकता है और आदतों को सही दिशा देकर जीवन को सही दशा पर लाया जा सकता है. आदतें ही हमारे आने वाले कल का आईना होंगी और भविष्य में मिलने वाले सुख दुःख का कारण भी बनेंगी।

Keep watching upcoming knowledgeable videos of @AstroMoneka on YouTube or on Instagram @astromoneka for Astrology, Numerology, Vastu & Dharma related content and make yourself enlightened then ever. Feel free to comment on our videos and give your valuable suggestions or suggest topics for Upcoming videos making.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *