नौकरी-व्यवसाय में दिक्कत चुटकी में दूर करें | कभी आपने सोचा है कि बहुत काबिल होने पर भी जॉब या बिजनेस में परेशानी का सामना क्यों करना पड़ता है…कुंडली पर ग्रह का शुभ और अशुभ होना बहुत मायने रखता है. अगर कुंडली में बुध शुभ रहा तो आपको करियर में सफलता मिलेगी पर अगर बुध कमजोर रहा तो इसका उल्टा होगा, नौकरी व्यवसाय में अड़चनें आएंगी आत्मविश्वास घटेगा कई बार त्वचा संबंधी रोग हो सकते हैं |
अब जानिए बुध को सही करने के उपाय
बुधवार के दिन तुलसी का पौधा लगाएं और रोज उसकी पूजा करें गाय को चारा खिलाएं और कुछ दान करें बुधवार के दिन घर के बाहर पंचपल्लव यानि पीपल, आम, बड़, गूलर एवं पाकड़ के पत्तों का तोरण लगाएं |
बुधवार को किन्नर आ जाते हैं तो उनका आशीर्वाद लें बुधवार को दुर्गा मंदिर जाकर हरे रंग की चूड़ियां चढ़ाएं और 9 कन्याओं को हरे रंग के कपड़े बांटे |
बुधवार गणेश जी के मंदिर जाएं और साबूत हरी मूंग को हरे रंग के कपड़े में बांधकर रख दें, ये उपाय करें और अपनी क्षमताओं को बढ़ाते रहें और याद रखें हमेशा तैयार रहें क्योंकि भाग्य कभी भी आपके दरवाजे पर दस्तक दे सकता है | वीडियो अच्छी लगी तो कमेंट और शेयर जरूर करें….तब तक आपका भाग्योदय आकाश छुए…हर हर महादेव