Vikram Samvat 2080 : हिंदू नववर्ष की कुंडली में ये एक बड़ा संकेत, कैसा रहेगा अगला साल जानिए!

HINDU NEW YEAR OR VIKRAM SAMVAT 2080 IS STARTING FROM CHIATRA NAVRATRI ON 22ND MARCH 2023. HINDU NEW YEAR HOROSCOPE IS GIVING THESE MAJOR INDICATIONS FOR ALL. HOW THIS NEW YEAR WILL BE FOR US! A MUST-WATCH VIDEO…

चैत्र प्रतिपदा यानी नवरात्रि से शुरू होता है हिंदू नव वर्ष। नए साल की कुंडली में वृश्चिक लग्न उदय हो रहा है, और इस साल के राजा होंगे बुध और मंत्री होंगे शुक्र और नए संवत्सर का नाम होगा पिंगल। अब इन सब का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा वो सुनिए। राजा बुध होने से घर घर में मांगलिक कार्य होंगे, वर्षा अच्छी होगी देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा, artist, singers और writers को मिलेगा विशेष लाभ । नववर्ष का मंत्री शुक्र होने से भड़काऊ फैशन, sex, सौंदर्य प्रसाधनों और luxury itmes पर लोगों का ध्यान अधिक रहेगा। शुक्र राहु की युति से महिलाओं के प्रति अपराध भी बढ़ेंगे। राज नेताओं में आपसी विरोध देखने को मिलेगा। केंद्र और राज्य सरकारों में तनाव बढ़ेगा। लेकिन देश के वैज्ञानिकों और कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय पहचान पुरस्कार मिलेगा। होटल, business, फिल्म इंडस्ट्री को बड़े आर्थिक लाभ होंगे. किसी बड़े मंत्री के साथ कुछ अनहोनी घटना घटित हो सकती है।

To Book Consultation, contact us at:- +91 7428690456 at:
astromoneka@gmail.com
visit our website : www.astromoneka.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *