पंचक काल में चैत्र नवरात्रि 2023, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
MUHURTA IS THE BEST AUSPICIOUS TIME FOR THE SUCCESSFUL COMPLETION OF ANY WORK OR EVENT. SO ALWAYS CHOOSE THE BEST MUHURATA FOR SHUBH OR AUSPICIOUS EVENTS ALWAYS. THE BEST MUHURATA OR AUSPICIOUS TIME FOR KALASH STHAPAN AND JYOTI PRACHAND ON THE EVE OF CHAITRA NAVRATRI IS MENTIONED HERE. DO WATCH THIS VIDEO AND STAY BLESSED.
JAI MATA DI🌺💞💕
जय माता दी सभी को, मैं मोनिका कोचर आचार्य. इस बार चैत्र नवरात्रि पंचक काल में शुरू हो रहा है. पंचक काल के 5 दिनों को अशुभ माना जाता है इस दौरान किए गए कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है. इस बार पंचक का समय 19 मार्च रविवार से 23 मार्च 2023 तक होगा, रविवार के दिन पंचक शुरू होने के कारण इसे रोग पंचक भी कहते हैं। ऐसे में पंचक काल में बहुत ही सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि इस अवधि में अनहोनी का डर बना रहता है. 22 मार्च बुधवार से चैत्र नवरात्रि भी शुरू होंगे और कलश स्थापन भी पंचक के दौरान ही पड़ रहा है. वैसे तो पंचक में शुभ कार्य करने की मनाही होती है, लेकिन पूजा पाठ कर सकते हैं इस लिए पंचक से न घबराएँ और पूरी श्रद्धा के साथ कलश स्थापना करें. श्री गणेश का स्मरण करते हुए सभी कार्य करें. कलश स्थापन और अखंड ज्योति प्रचंड का सबसे शुभ मुहूर्त सुबह 6 बज के 23min से 7 बज के 32 min तक रहेगा. अगला मुहूर्त साढ़े 8 से साढ़े 9 के बीच होगा. माँ दुर्गा आप सभी का मंगल करें |
To Book Consultation, contact us at:- +91 7428690456 at:
astromoneka@gmail.com
visit our website: www.astromoneka.com