मां कात्यायनी की पूजा देगी शीघ्र विवाह और मनपसंद जीवनसाथी | हर कष्ट से मिलेगी मुक्ति

जय माता दी 🌺🌺🌺 शीघ्र विवाह और मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए कीजिये माँ कात्यायनी की पूजा | माँ कात्यायनी: नवरात्रि के छठे दिन माँ कात्यायिनी की पूजा की जाती है. माँ के इस स्वरूप की 4 भुजाएँ हैं तथा सुनहरा रंग है. माता के एक हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में कमल है,2 अन्य भुजाओं से माँ अभय और वरदान देती हैं. इनकी पूजा करने से व्यक्ति के मन से सभी प्रकार के डर भाग जाते हैं और वह अपने दुश्मनों पर जीत हासिल करता है.

माँ कात्यायिनी को छठे दिन शहद का भोग लगाना चाहिए. इस से यौवन, सुन्दरता, और शारीरिक आकर्षण बढता है तथा जीवन में मिठास आती है. ग्रह दोष निवारण: जिन लोगों की शादी होने में देरी हो रही है उन्हें माँ कात्यायिनी की पूजा करनी चाहिए. इनकी पूजा करने से से बृहस्पति ग्रह मज़बूत होते हैं और शादी-विवाह में आने वाली अडचने दूर होती हैं., और शीघ्र विवाह के योग बनते हैं. साथ married life भी अच्छी होती है. इनका पूजा मंत्र है : या देवी सर्वभतेषु स्मृति रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः

Maa Katyayani: Maa Katyayani is worshiped on the sixth day of Navratri. This form of Mother has 4 arms and is of golden color. Maa Katyayani holds a sword in one hand and a lotus in the other hand, and with two other arms, she gives blessings to her followers. By worshiping Maa Katyayani, all kinds of fears run away from the person’s mind and the person wins over his enemies. Maa Katyayani should be offered honey on the sixth day. This increases beauty, and physical attractiveness and brings sweetness to life.

Keep watching upcoming knowledgeable videos of @AstroMoneka on YouTube or on Instagram @astromoneka for Astrology, Numerology, Vastu & Dharma-related content, and make yourself more enlightened than ever. Feel free to comment on our videos and give your valuable suggestions or suggest topics for Upcoming video making. For remedies & solutions book an appointment at: astromoneka@gmail.com visit our website : www.astromoneka.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *