जानें दिवाली की सही तिथि, लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त || सूर्यग्रहण के सूतक में कैसे रहें सावधान |

जानें दिवाली की सही तिथि, लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त || सूर्यग्रहण के सूतक में कैसे रहें सावधान | दिवाली का नाम सुनते ही मन में लड्डू और पटाखे दोनों फूटते हैं…हैं ना… रंगोली और आकर्षक कपड़े…साथ ही अपनों का साथ… और मन हर्षित हो जाता है लक्ष्मी गणेश की पूजा के भाव से…पर रोशनी के त्योहार दिवाली पर पर इस बार पड़ गया है सूर्यग्रहण का साया…क्या है सूर्यग्रहण का प्रभाव और दिवाली की सही तिथि और मुहूर्त ये मैं इस वीडियो में आपको बताने वाली हूं…सबसे पहले हमारे चैनल को सबस्क्राइब कर लीजिए… दिवाली पर विष्णु पत्नी मां लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. कार्तिक अमावस्या पर मां लक्ष्मी रात्रि में स्वंय धरती पर विराजती हैं और घर-घर में विचरण करती हैं. यही वजह है कि दिवाली के दिन घरों में चारों और दीपक प्रज्वलित कर उजाला किया जाता है क्योंकि देवी लक्ष्मी वहीं विराजमान होती हैं जहां स्वच्छता हो और पूरा घर प्रकाश से जगमगाता है… पहले आपको बताते हैं कि दिवाली है किस दिन और पूजा का सही मुहूर्त कब है….

हिंदू पंचाग के अनुसार हर साल कार्तिक माह के अमावस्या के दिन दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है…लेकिन इस बार दीपावली का त्योहार अमावस्या के बजाय चौदस में मनेगा। ऐसा दीपावली और गोवर्धन पूजा के बीच में कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या वाले दिन 25 अक्टूबर खंडग्रास सूर्यग्रहण पड़ने की वजह से होगा… ऐसे में दीपावली का पर्व 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा…अन्नकूट गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर को करना श्रेष्ठ माना जाएगा, जबकि 27 अक्तूबर को भाई दूज का त्योहार मनाया जाएगा…ये तो हुई त्योहारों के सही तिथि की बात.. अब पूजा का मुहुर्त जान लाजिए… दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणपति के पूजा का शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर की शाम 06 बजकर 53 मिनट से लेकर 08 बजकर 16 मिनट तक है……विधि भी जान लीजिए…दीपावली पर मां लक्ष्मी का पूजन उत्तर-पूर्व दिशा में ही करें. पूजा में साधक का मुख उत्तर दिशा की ओर होना उत्तम माना गया है, क्योंकि यह कुबेर की दिशा मानी गई है…. ….

अब आपको बताते हैं करीब 27 साल बाद इस बार दिवाली पर सूर्य ग्रहण का साया है. 25 अक्टूबर को दोपहर 2:29 बजे से सूर्य ग्रहण लगेगा, इसकी समाप्ति शाम 6:32 बजे पर होगी। ग्रहण का प्रारंभ शाम 4:32 बजे से होगा, जबकि समाप्ति 6:27 बजे पर होगी। सूर्यग्रहण वाले दिन प्रात: 4:31 बजे से ही सूतक पातक दोष की शुरुआत हो जाएगी… सबसे पहले आपको बताती हूं कि सूर्य ग्रहण के सूतक के दौरान क्या क्या नहीं करना है…खाना बनाना और उसे खाना बिलकुल नहीं है। हांलांकि बीमार, बुजुर्ग और बच्चे इससे बाहर रखे जाते हैं… ग्रहण में सबसे जरूरी है कि सभी तरह के शुभ काम टाल दिए जाएं. सूतक में भी किसी तरह का शुभ काम ना करें… सूतक व ग्रहण काल में पति-पत्नी को शारीरिक संबंध कभी नहीं बनाने चाहिये. इसके अलावा तेल मालिश व धूप, दीप से आरती या हवन भी नहीं करना चाहिये. गर्भवती स्त्री व कुंडली दोष वाले लोगों का भी इस दौरान घर से बाहर नहीं निकलने का विधान है….इस दौरान दांत साफ करना और कंघी करने की भी मनाही होता है. इन कार्यों को करना अशुभ फल दे सकता है….. एक बात और यह सूर्य ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लग रहा है. इस वजह से स्वाति नक्षत्र में जन्मे लोगों को इस सूर्य ग्रहण को नहीं देखना चाहिए…

Keep watching upcoming knowledgeable videos of @AstroMoneka on YouTube or on Instagram @astromoneka for Astrology, Numerology, Vastu & Dharma related content and make yourself enlightened then ever. Feel free to comment on our videos and give your valuable suggestions or suggest topics for Upcoming videos making. For remedies & solutions book an appointment at: astromoneka@gmail.com visit our website : www.astromoneka.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *